थाना मसूरी क्षेत्र जैल चौकी NHI वेरीफेयर टोल प्लाजा का मामला

 गाजियाबाद: विकलाँग टोल कर्मी के साथ देर रात कार सवार पुलिस कर्मियों दरोगा बाबू ने ताबड़तोड़ लात घूसों से की बरसात


टोल प्लाजा पर देर रात्रि में फ़ास्ट ट्रेक के नियमों की उड़ाई धज्जियां व उसके साथ साथ टोल ना देने को लेकर दरोगा बाबू ने विकलाँग सुखबीर सिंह पुत्र मदन पाल के साथ जमकर लात घूसों से की मार पीट टोल प्लाजा कर्मचारियों ने जैसे ही पैसे मांगे तभी पुलिस कर्मी दरोगा बाबू आग बबूला हो गए और टोल प्लाजा के कर्मचारियों को दिखाया वर्दी का रोब,इतना ही नही किसी भी झूठे आरोप में लिप्त कर जैल भेजने की भी दी धमकी,विकलाँग टोल कर्मी बेबस बेचारा दरोगा जी जुल्म सहता रहा।और इसके अलावा बचाव में आये अन्य साथियों के साथ भी की मार पीट।


*आखिर कार आपको पता होगा कि खाखी वर्दी वाले आये दिन चर्चित तो होते ही रहते है यह ताजा मामला गाजियाबाद के डासना टोल प्लाजा का मामला है*


पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में  कैद हो गई सारी घटना।और अब स्वम देख सकते है कि दरोगा बाबू जी के फिल्मी अंदाज।


जैसे जी कार गाड़ी नम्बर UP13AX2345 को टोल कर्मी ने रुकने का इसारा दिया तो फिल्मी अंदाज में आये दरोगा बाबू,फिर क्या हुआ आप खुद देख सकते है।